वॉल ऑफ फेम की सूची में शामिल हुआ उत्तराखंड के तीन शिक्षकों का नाम

प्रदेश के तीन शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था 'स्टार्टअप यूएलईकेटीजेड' ने देश के शीर्ष-50 शिक्षकों की वॉल ऑफ फेम में जगह दी है। देशभर से आवेदन मांगने के बाद बुधवार को यह सूची जारी की गई।


 

यूएलईकेटीजेड की सूची में देशभर के नामी शिक्षाविदें को जगह दी है। इन शिक्षकों को उनके लंबे शैक्षिक अनुभवों के आधार पर वॉल ऑफ फेम में जगह दी है। इस सूची में उत्तरांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी, डीआईटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. केके रैना और सरकारी कॉलेज दोषापानी नैनीताल के प्रिंसिपल एवं उच्च शिक्षा के उप निदेशक प्रो. केके पांडेय को जगह दी गई है।

इसके लिए देशभर से आवेदन मांगे गए थे। हजारों शिक्षकों ने इसके लिए आवेदन किया था। आवेदन में पहले शीर्ष-106 का चयन किया गया। उसके बाद शीर्ष-50 शिक्षकों की सूची जारी की गई।